मूवी या एलबम का नाम : निशान (1983)
संगीतकार का नाम – राजेश रोशन
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – गुलशन बावरा
गाने के गायक का नाम – किशोर कुमार
लहरों की तरह यादें, दिल से टकराती हैं
तूफान उठाती हैं, लहरों की तरह यादें
दिल से टकराती हैं तूफान उठाती हैं
लहरों की तरह…
किस्मत में है घोर अंधेरे
रातें सुलगती, धुंधले सवेरे
लहरों की तरह…
तकते-तकते सूनी राहें
पथरा गयी हैं, अब तो निगाहें
लहरों की तरह…
बरसों से दिल पे बोझ उठाये
ढूँढ रहा हूँ, प्यार के साये
लहरों की तरह…