Wednesday, March 22nd, 2023

क्या हुआ कहो ना हिंदी लिरिक्स – Kya Hua Kaho Na Hindi lyrics (Alka Yagnik, Shaan, Bas Itna Sa Khwaab Hai)

मूवी या एलबम का नाम : बस इतना सा ख्वाब है (2001)
संगीतकार का नाम – आदेश श्रीवास्तव
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – गोल्डी बहल
गाने के गायक का नाम – अल्का याग्निक, शान

ये क्या हो गया है
ये क्यों हो गया
अब तक ये मेरा था
अब दिल खो गया
किसे कहूँ ना कहूँ, किसको पता
कैसे कहूँ ना कहूँ, ये तू ही बता
क्या हुआ कहो ना कहो
तुझे क्या हुआ मेरे यार
हमें बता कुछ ना छुपा
अब हमें बता मेरे यार

उसने पास आ के, कुछ भी ना कहा
फिर भी सुन सका मैं, हर वो दास्ताँ
क्या उसने भी वो सुन लिया
जो मैंने भी तो न कहा
उसके पास जा के, मुझको यूँ लगा
जैसे वो मेरा है, कब से जानूँ ना
क्या उसने भी कुछ ऐसा कहा
के तू मेरी है ओ जान-ए-जाँ
क्या हुआ कहो ना…

या वो एक परी है, या है मेरा ख़्वाब
पलकें बंद करके, देखूँ बार-बार
पहली बार मुझको ये क्या हो गया
हर पल अब मेरा ये उसका हो गया
क्या मैं करूँ ना करूँ मैं बेक़रार
रातें जागूँ ना सोऊँ, ना आये करार
प्यार हुआ तुझे तो प्यार हुआ
प्यार हुआ मेरे यार
ये क्या हो गया…