जीवन बना जीवन हिंदी लिरिक्स – Jeevan Bana Jeevan Hindi lyrics (Asha Bhosle, Kishore Kumar, Jaani Dost)

मूवी या एलबम का नाम : जानी दोस्त (1983) संगीतकार का नाम – बप्पी लाहिड़ी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इंदीवर गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले, किशोर कुमार जीवन बना जीवन, मिल गया तेरा दामन आ के मुझे ऐसे मिला तू, पतझड़ को जैसे सावन, जैसे सावन सहरा हुआ गुलशन, खिल गया मेरा तन मन मिलने से तेरे डूबते दिल को, मिल गई है नई धड़कन, नई धड़कन जीवन बना जीवन… तेरे बिना सूना सूना आँगन था तेरे बिन तन्हा तन्हा जीवन था देखते ही तुझे, मिला खुद का पता दिल में जीने की जागी लगन सहरा हुआ गुलशन… तू है पारस तुझको, पा के खो गई मैं तूने छुआ कंचन कंचन हो गई मैं रूप की तू सुधा, मन का प्याला भरा फिर भी भरते नहीं हैं नयन जीवन बना जीवन…

You may also like...