हाथ से मेरे ले ले जाम हिंदी लिरिक्स – Haath Se Mere Le Le Jaam Hindi lyrics (Lata Mangeshkar, Samrat Chandragupt)

मूवी या एलबम का नाम : सम्राट चन्द्रगुप्त (1958) संगीतकार का नाम – कल्याणजी वीरजी शाह हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – हसरत जयपुरी गाने के गायक का नाम – लता मंगेशकर ऐ दिलबर आजा, आजा ऐ दिलबर आजा हाथ से मेरे ले ले जाम बहके अगर मैं लूँगी थाम पी ले ओ रंगीले, मस्ती में जी ले गम को भुलाए जा हाथ से मेरे ले ले जाम… सामने तेरे मैं हूँ खड़ी इक मीठी उलझन में पड़ी है प्यास बहुत और उम्र है कम ला हाथ सनम तुझे मेरी कसम हाथ से मेरे ले ले जाम… घोल दी मैंने अपनी अदा बन गयी ये हर गम की दवा आँचल की लचक, ज़ुल्फों की महक होठों की हँसी, प्याले में बसी हाथ से मेरे ले ले जाम…

You may also like...