मूवी या एलबम का नाम : हिप हिप हुर्रे (1984) संगीतकार का नाम – वनराज भाटिया हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – गुलज़ार गाने के गायक का नाम – येसुदास एक सुबह एक मोड़ पर मैंने कहा उसे रोक कर हाथ बढ़ा ऐ ज़िन्दगी आँख मिला के बात कर रोज़ तेरे जीने के लिये एक सुबह मुझे मिल जाती है मुरझाती है कोई शाम अगर तो रात कोई खिल जाती है मैं रोज़ सुबह तक आता हूँ और रोज़ शुरू करता हूँ सफ़र हाथ बढ़ा ऐ ज़िंदगी… तेरे हज़ारों चेहरों में एक चेहरा है मुझसे मिलता है आँखों का रंग भी एक सा है आवाज़ का अंग भी मिलता है सच पूछो तो हम दो जुड़वा हैं तू शाम मेरी मैं तेरी सहर हाथ बढ़ा ऐ ज़िन्दगी…
एक सुबह एक मोड़ पर हिंदी लिरिक्स – Ek Subah Ek Mod Par Hindi lyrics (Yesudas, Hip Hip Hurray)
August 30, 2018