मूवी या एलबम का नाम : चोरी चोरी चुपके चुपके (2001) संगीतकार का नाम – अनु मलिक हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – अल्का याग्निक, सोनू निगम दीवाना है ये मन, क्यूँ पागल है धड़कन क्यूँ तुझपे मुझे प्यार आया है ये मौसम क्यों सजे, ये पायल क्यों बजे ये कैसा ख़ुमार छाया है कोई बता दे, कोई बता दे, कोई बताये ना ये मैं जानूँ या तू जाने इस बात को, कोई क्या जाने दिल, तेरा-मेरा दिल, झूमे रे झूमे दिल, तेरा-मेरा दिल, झूमे रे झूमे मैंने तेरी धड़कनों पे सनम अपनी वफ़ा की कहानी लिखी मैंने तेरे नाम जान-ए-जिगर अपनी हसीं ज़िन्दगानी लिखी ये काजल क्यूँ हँसे ये नैना क्यों झुके ये कैसा निखार मुझपे आया है कोई बता दे… ओ मेरे रब्बा तेरा शुक्रिया जो मैंने माँगा मुझे मिल गया मेरी मोहब्बत असर कर गई ख़्वाबों का महका चमन खिल गया ये बंधन क्यों बंधे ये रिश्ते क्यों जुड़े ये मौसम क्या संदेसा लाया है कोई बता दे…
दीवाना है ये मन हिंदी लिरिक्स – Deewana Hai Ye Mann Hindi lyrics (Alka Yagnik, Sonu Nigam, Chori Chori Chupke Chupke)
August 26, 2018