Wednesday, March 22nd, 2023

छोटा सा भैया हिंदी लिरिक्स – Chhota Sa Bhaiya Hindi lyrics (Lata Mangeshkar, Rishta Kagaz Ka)

मूवी या एलबम का नाम : रिश्ता कागज़ का (1983)
संगीतकार का नाम – राजेश रोशन
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – मजरूह सुल्तानपुरी
गाने के गायक का नाम – लता मंगेशकर

छोटा सा भैया हमारा
बहना के दिल का दुलारा
सूरज ने देखा चन्दा ने देखा
सबको लगे कितना प्यारा
छोटा सा भैया हमारा…

तू ही तो है मेरी दुनिया, कैसे ये छूटेगी
भाई बहन के मिलन की, डोरी न टूटेगी
जग में कहीं रहे तू, दूँगी मैं तुझको सहारा
छोटा सा भैया हमारा…

होगा बड़ा जिस दिन तू, लेकर दुआ मेरी
प्यार से चर्चा करेगा, सारा ज़माना तेरी
कदमों के नीचे होगा, दुनिया का दूजा किनारा
छोटा सा भैया हमारा…