चाहे रहो दूर हिंदी लिरिक्स – Chaahe Raho Door Hindi lyrics (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Do Chor)

मूवी या एलबम का नाम : दो चोर (1972) संगीतकार का नाम – आर.डी.बर्मन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – मजरूह सुल्तानपुरी गाने के गायक का नाम – किशोर कुमार, लता मंगेशकर चाहे रहो दूर, चाहे रहो पास सुन लो मगर, एक बात एक डोर से बँधोगी सनम किसी दिन हमारे साथ चाहे रहो दूर, चाहे रहो पास सुन लो मगर, एक बात तुम इस गली, तो मैं उस गली के आऊँ कभी न हाथ चाहे रहो दूर, चाहे रहो पास मेरे पीछे-पीछे, चले तो हो बाबू पर ज़रा तिरछी है चाल आशिक़ बनना जाओ कहीं सीखो तुम अभी दो चार साल चाहत के काबिल बन जाओ फिर मैं करुँगी फिर मैं करुँगी बात चाहे रहो दूर… ओ मेरी चंचल पवन बसंती करो नहीं यूँ बेक़रार इन बाँहों में आना है तुमको आख़िर जान-ए-बहार दिल थामे आओगी फिर मैं पूछूँगा तुमसे पूछूँगा तुमसे बात चाहे रहो दूर…

You may also like...