मूवी या एलबम का नाम : नास्तिक (1983) संगीतकार का नाम – कल्याणजी-आनंदजी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – किशोर कुमार आज का ये दिन, कल बन जायेगा कल पीछे मुड़ के ना देख, प्यारे आगे चल तू पीछे मुड़ के ना देख, प्यारे आगे चल आज का ये दिन… जाने वाले पे न ऐतबार कर आने वाले का तू इंतज़ार कर बीते दिनों की यादों में ना जल ऐ बाबू आगे चल आज का ये दिन… ये शिक़वे बहारों के फ़ज़ूल हैं फूलों में काँटें, काँटों में फूल हैं बदला है मौसम, तू भी तो बदल शेरू आगे चल आज का ये दिन… ए भाई, तेरा ध्यान किधर है? एक जगह जो बैठा रह जायेगा रस्ते का वो पत्थर बन जायेगा लहरा के बन जा आवारा बादल प्यारे आगे चल आज का ये दिन…
आज का ये दिन हिंदी लिरिक्स – Aaj Ka Ye Din Hindi lyrics (Kishore Kumar, Nastik)
August 20, 2018