मूवी या एलबम का नाम : मकसद (1984)
संगीतकार का नाम – बप्पी लाहिड़ी
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इंदीवर
गाने के गायक का नाम – किशोर कुमार
आ जाओ आ जाओ
नागराजा तुम आ जाओ
हज़ारों फन फुँफकारें
आओ भरते हुंकारें
कंठ शंकर का छोड़ो रे
आज विष्णु को जगा दो
गगन पाताल हिला दो
आज प्रलय मचा दो रे
आ जाओ नागराजा…
कालरूप विकराल रूप, भूचाल मचाते आओ
तक्षक हो तुम, रक्षक हो तुम, अक्षक बन के दिखाओ
ज़हर से ज़हर मरेगा, ना पापी कोई बचेगा
करेगा सो भरेगा रे
बनो तुम विष की ज्वाला, हो दुर्जन का मुँह काला
सज्जन का रक्षण करो रे
आ जाओ नागराजा…
तुम अंनत डोले दिग दिगन्त, हर साँस में इक तूफ़ाँ है
तुम भुजंग चले मौत संग, तुम जहाँ हो जीत वहाँ है
फ़रेबी दुष्ट दरिन्दे, बढ़ाकर अपने पंजे
हमको निगलने खड़े
सत्य की जीत करा दो, धरम का दीप जला दो
धरती का बोझ हटा दो
आ जाओ नागराजा…