स्टाइल नशा तेरा हिंदी लिरिक्स – Style Nasha Tera Hindi Lyrics (Aamdani Atthanni Kharcha Rupaiya)

मूवी या एलबम का नाम : आमदनी अट्ठन्नी खर्चा रुपैया (2001) संगीतकार का नाम – हिमेश रेशमिया हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – सुधाकर शर्मा गाने के गायक का नाम – बाबुल सुप्रियो, सुनिधि चौहान, उदित नारायण नशा तेरा सर चढ़ के बोला खुल गई दिल की फाइल मार गया हाय नखरा तेरा मार गयी ये स्टाइल छुरियाँ चलाये, गोली मारे तौबा तेरी स्टाइल, स्टाइल नशा मेरा सर चढ़ के बोला खुल गई दिल की फाइल मार गया हाय नखरा मेरा मार गयी ये स्टाइल छुरियाँ चलाये, गोली मारे तौबा मेरी स्टाइल, स्टाइल नशा तेरा… रोमांस का मूड है आजा दिल तोड़ के ऐसे ना जा बाई चांस मिला है मौका बाई गॉड ना दूँगा धोखा तेरी बातों में जादू है धड़कन बेकाबू है घर का पता दे, नंबर बता दे दे दे अपना मोबाइल, मोबाइल नशा मेरा… तेरे देख के लटके-झटके दिल में एक शोला भड़के क्या चीज़ तू रब ने बनाई लगता है क़यामत आई तेरी अदा रूमानी है तेरी मस्त जवानी है उफ़ ये निगाहें बिजली गिराएँ तू है एक मिसाइल, मिसाइल नशा मेरा…

You may also like...