मूवी या एलबम का नाम : अन्नदाता (1972) संगीतकार का नाम – सलिल चौधरी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – योगेश गाने के गायक का नाम – किशोर कुमार, सबिता चौधरी ओ मेरी प्राण सजनी चम्पावती आजा हाय, ले कर चैन यूँ मेरा दूर तू मुझसे ना जा ओ मेरी प्राण सजनी… कैसी मस्ती छाई है महफ़िल रंग पर आई है लेकिन मेरे इस दिल में सच पूछो, तन्हाई है चम्पावती तू आ जा चम्पावती तू आ जा तू ना हो तो कहीं दिल ये लगे ना मेरा ओ मेरी प्राण सजनी … हाय मैं सारी मजबूरियाँ कैसे बताऊँ पिया, आज तुझे देखे जो जग सारा घूर के तेरी कसम, आए लाज मुझे हाय कैसे चल के मैं, आऊँ संभल के मैं ढलके चुनर मोरी, पायल बजे चम्पावती तू आ जा… छाई है कैसी मदहोशियाँ ऐसे में रहो ना यूँ तुम जुदा चाहो तो ले लो मेरी जान भी यूँ दिल को दो ना मेरे, तुम सज़ा सोचो ज़रा ये कभी, दिल जो रहेगा दुःखी तो ज़िन्दगी में भला, क्या है मज़ा चम्पावती तू आ जा… माँगूँ दुआएँ मैं तो ये सदा होंठों पे तेरे मेरा नाम रहे मैं भी तो चाहूँ मेरे प्यार का तुझपे सदा ये इलज़ाम रहे ना हमको डर कोई, ना हो फ़िकर कोई चाहे ज़माना कोई कुछ भी कहे चम्पावती तू आ जा…
ओ मेरी प्राण सजनी हिंदी लिरिक्स – O Meri Praan Sajni Hindi Lyrics (Kishore Kumar, Sabita Chowdhury, Annadata)
July 22, 2018