मुझे प्यार करो हिंदी लिरिक्स – Mujhe Pyaar Karo Hindi Lyrics (Alka Yagnik, Sonu Nigam, Tera Jadoo Chal Gayaa)

मूवी या एलबम का नाम : तेरा जादू चल गया (2000) संगीतकार का नाम – इस्माईल दरबार हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – अल्का याग्निक, सोनू निगम मैंने तो कहा सौ बार सनम तुम भी तो कभी इज़हार करो झूठा ही सही, झूठा ही सही, झूठा ही सही मुझे प्यार करो, मुझे प्यार करो मुझे प्यार प्यार प्यार करो एक दर्द-सा दिल में रहता है एक बार ये हालत होती है मैंने तो सुना है दुनिया में एक बार मोहब्बत होती है मैंने तो तुम्हें अपना माना तुम भी तो कभी इकरार करो झूठा ही सही… बेचैन किया तूने मुझको दिन रात मैं आहें भरती हूँ किसी और की ना चाहत मुझको दिलबर मैं तुझपे मरती हूँ मैंने तो हामी भर ली है तुम चाहो तो इंकार करो झूठा हो सही…

You may also like...