मोहब्बत नाम है किसका हिंदी लिरिक्स – Mohabbat Naam Hai Kiska Hindi Lyrics (Alka Yagnik, Udit Narayan, Ajnabee)

मूवी या एलबम का नाम : अजनबी (2001) संगीतकार का नाम – अनु मलिक हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – अल्का याग्निक, उदित नारायण पहली कसम प्यार की तुम याद रखना सनम पहला कदम प्यार का तुम याद रखना सनम मोहब्बत नाम है किसका शुरू कहाँ से होती है किया किसने इसे पैदा ख़तम कहाँ पे होती है मोहब्बत नाम है मन का शुरू आँखों से होती है किया दिल ने इसे पैदा ख़तम साँसों पे होती है ये तो मोहब्बत है ये ही मोहब्बत है… दुनिया में जब ज़िन्दगी का नाम नहीं था हाँ हम तुम मिलेंगे, इतना मुझको यकीं था अब हम मिले हैं, दूर नहीं जायेंगे सारी उमर तुमको ही चाहेंगे ये वादा है वादा मेरा ये तो मोहब्बत है… लाखों हसीनों में तुमको चुना है सनम दुनिया में तेरे लिए ही लिया है जनम तुमने ये कहकर क्या कर दिया यूँ हीं बातों-बातों में दिल ले लिया धड़कनों में नशा है तेरा ये तो मोहब्बत है…

You may also like...