मूवी या एलबम का नाम : नया अंदाज़ (1956) संगीतकार का नाम – ओ.पी.नय्यर हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – जाँ निसार अख्तर गाने के गायक का नाम – किशोर कुमार, शमशाद बेगम मेरी नींदों में तुम, मेरे ख़्वाबों में तुम हो चुके हम तुम्हारी मोहब्बत में गुम मेरी नींदों में तुम… मन की बीना की धुन, तू बलम आज सुन मेरी नज़रों ने तुझको लिया आज चुन मन की बीना की धुन… मेरे दिल की लगी तू, मेरी ज़िंदगी तू मेरी हर नज़र है तेरी दास्तां मेरे दिल की बहारें, तुम्हीं को पुकारें तुम्हीं से है आबाद मेरा जहां तू मेरा नाज़ है, मेरा अंदाज़ है, दिल की आवाज़ है मेरी नींदों में तुम… दिल पे छायी खुशी है, लबों पर हँसी है खिली है तेरे प्यार की चाँदनी घूमती हैं निगाहें, नशा छा रहा है के दिल गा रहा है तेरी रागिनी हौले हौले सजन, मेरा कहता है मन, अब तो लागी लगन मेरी नींदों में तुम… तुम मेरे हो गये हो, तो ये चाँद तारे ये सारे नज़ारे मेरे हो गये दिल हुआ है दीवाना, समा है सुहाना कहें क्या तेरे प्यार में खो गये रात गाने लगी, गुनगुनाने लगी, नींद छाने लगी मेरी नींदों में तुम…
मेरी नींदों में तुम हिंदी लिरिक्स – Meri Neendon Mein Tum Hindi Lyrics (Kishore Kumar, Shamshad Begum, Naya Andaz)
July 17, 2018