लो चले हम बहके कदम हिंदी लिरिक्स – Lo Chale Hum Bahke Kadam Hindi Lyrics (Asha Bhosle, Zimbo)

मूवी या एलबम का नाम : ज़िम्बो (1958) संगीतकार का नाम – चित्रगुप्त श्रीवास्तव हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – मजरूह सुल्तानपुरी गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले लो चले हम बहके कदम आज खुशी से हो गया हो गया, प्यार किसी से लो चले हम… हमने तो भूल के, देखा उधर जादू सा कर गई, उनकी नज़र आने लगा दिल, जाने लगा दिल खो गए खो गए, हम तो अभी से लो चले हम… उल्फत के नाम की, खाकर कसम चुपके से पी गए, आँखों से हम प्यार में क्या है, कैसा नशा है क्या कहें क्या कहें, हम ये किसी के लो चले हम… लहरा के ये समां, कहता है सुन चाहत की साज़ पे, धड़कन की धुन बन में खिला गुल, गाती है बुलबुल ये समाँ, है जवाँ, दिल की लगी से लो चले हम…

You may also like...