किसी बात पर हिंदी लिरिक्स – Kisi Baat Par Hindi Lyrics (Kishore Kumar, Bemisaal)

मूवी या एलबम का नाम : बेमिसाल (1982) संगीतकार का नाम – राहुल देव बरमन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – किशोर कुमार किसी बात पर मैं किसी से ख़फ़ा हूँ मैं ज़िंदा हूँ पर ज़िंदगी से ख़फ़ा हूँ हो, ख़फ़ा हूँ, ख़फ़ा हूँ, ख़फ़ा हूँ किसी बात पर… मुझे दोस्तों से शिक़ायत है शायद मुझे दुश्मनों से मोहब्बत है शायद मैं इस दोस्ती दुश्मनी से ख़फ़ा हूँ ख़फ़ा हूँ… न जाने कहाँ कब किसे देखता हूँ मगर मैं जहाँ जब जिसे देखता हूँ समझता है वो मैं उसी से ख़फ़ा हूँ ख़फ़ा हूँ… न जागा हुआ हूँ, न सोया हुआ हूँ मैं दिल के अन्धेरों में खोया हुआ हूँ किसी चाँद की चाँदनी से ख़फ़ा हूँ ख़फ़ा हूँ…

You may also like...