जब भी कोई कंगना हिंदी लिरिक्स – Jab Bhi Koi Kangna Hindi Lyrics (Kishore Kumar, Shaukeen)

मूवी या एलबम का नाम : शौकीन (1982) संगीतकार का नाम – राहुल देव बर्मन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – किशोर कुमार जब भी कोई कंगना बोले, पायल छनक जाये सोयी सोयी दिल की धड़कन, सुलग सुलग जाये करूँ जतन लाख मगर मन, मचल मचल जाये मचल मचल जाये जब भी कोई कंगना… छलक गये रंग जहाँ पर, उलझ गये नैना रे नैना उलझ गये नैना पाये नहीं मन बंजारा, कहीं भी ये चैना रे चैना कहीं भी ये चैना मेरे मन की प्यास अधूरी, मुझे भटकाए जब भी कोई कंगना… कली कली झूमे रे भँवरा, अगन पे जल जाये पतंगा अगन पे जल जाये चंदा को चकोर निहारे, इसी में सुख पाये रे पाये इसी में सुख पाये जीवन से ये रस का बंधन, तोड़ा नहीं जाये जब भी कोई कंगना…

You may also like...