हम हैं तो चाँद और तारे हिंदी लिरिक्स – Hum Hain To Chand Aur Taare Hindi Lyrics (Mukesh, Main Nashe Mein Hoon)

मूवी या एलबम का नाम : मैं नशे में हूँ (1959) संगीतकार का नाम – शंकर-जयकिशन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – हसरत जयपुरी गाने के गायक का नाम – मुकेश हम हैं तो चाँद और तारे जहां के ये रंगीं नज़ारे हाय रे हाय ओ दुनिया हम तेरी नज़र में आवारे हम हैं तो चाँद और तारे… जीवन के ये लम्बे रस्ते काटेंगे गाते हँसते मिल जाएगी हमको मंज़िल इक रोज़ तो चलते-चलते अरमान जवान हैं हमारे छूने को चले हैं सितारे हाय रे हाय… हम हैं तो चाँद और तारे… एक जोश है अपने दिल में घबराएँ न हम मुश्किल में सीखा ही नहीं रुक जाना बढ़ते ही चले महफ़िल में करते हैं गगन से इशारे बिजली पे क़दम हैं हमारे हाय रे हाय… हम हैं तो चाँद और तारे… राहों में कोई जो आए वो धूल बने रह जाएँ ये मौज हमारे दिल की अब जाने कहाँ ले जाए हम प्यार के राजदुलारे और हुस्न के दिल के सहारे हाय रे हाय…

You may also like...