ऐ चाँद तेरी चांदनी हिंदी लिरिक्स – Aye Chaand Teri Chandni Hindi Lyrics (Alka Yagnik, Sonu Nigam, Tera Jadoo Chal Gayaa)

मूवी या एलबम का नाम : तेरा जादू चल गया (2000) संगीतकार का नाम – इस्माईल दरबार हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – अल्का याग्निक, सोनू निगम ऐ चाँद तेरी चांदनी की कसम मेरे पास भी एक चाँद है तुझमें तो फिर भी दाग है मेरा चाँद तो बेदाग़ है तेरी दूरियों की कसम मेरा चाँद मेरे पास है ऐ चाँद तेरी… किरणों से भरी सुबह हो तारों से भरी शाम मौजों में तेरा चेहरा फूलों में तेरा नाम मेरे महबूब सनम तू मेरा एहसास है ऐ चाँद तेरी… तारीफ़ करो ना इतनी तुम साँसें हैं रुकी जाती आती है शर्म-सी मुझको आँखें हैं झुकी जाती मेरी धड़कनों में सनम हर घड़ी तेरी प्यास है ऐ चाँद तेरी…

You may also like...