मूवी या एलबम का नाम : राजपूत (1982) संगीतकार का नाम – लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – किशोर कुमार अकेला गया था मैं हाँ मैं न आया अकेला मेरे संग-संग संग-संग संग आया तेरी यादों का मेला अकेला गया था… तेरी गली से मैं जब निकला सब कुछ देखा बदला बदला जैसा अब है, ऐसा कब था ये मौसम अलबेला मेरे संग-संग आया… जी करता है वापस जाऊँ जाकर तुझको साथ ले आऊँ मैं यादों के इस मेले में कैसे रहूँ अकेला मेरे संग-संग आया… Sad अकेला गया था मैं हाँ मैं और आया भी अकेला कहीं पीछे छूटा तेरी यादों का मेला अकेला गया था…
मेरे संग संग आया हिंदी लिरिक्स – Mere Sang Sang Aaya Hindi Lyrics (Kishore Kumar, Rajput)
June 18, 2018