मेरे अँगना आये रे हिंदी लिरिक्स – Mere Angana Aaye Re Hindi Lyrics (Asha Bhosle, Naram Garam)

मूवी या एलबम का नाम : नरम गरम (1981) संगीतकार का नाम – राहुल देव बर्मन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – गुलज़ार गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले मेरे अँगना आये रे घनश्याम, आये रे मैंने सारे होश गँवाये मेरे अंगना आये रे… लाज के मारे सिमटी जाऊँ आँचल ही से लिपटी जाऊँ मेरा आँचल उड़ उड़ जाये मेरे अंगना आये रे… सुध-बुध खोई मन घबराये इक रंग आये इक रंग जाये मन बैरी बोल सुनाये मेरे अंगना आये रे…

You may also like...