मूवी या एलबम का नाम : हमारा दिल आपके पास है (2000) संगीतकार का नाम – संजीव-दर्शन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – जावेद अख्तर गाने के गायक का नाम – अल्का याग्निक, उदित नारायण क्या आपको एहसास है बात अब ये ख़ास है आपका दिल हमारे पास है हमारा दिल आपके पास है क्या आपको… ये क्यों आज रेशम-सी है रोशनी ये क्या गीत-सा इन हवाओं में है तुम्हें छूके रेशम हुई रोशनी मेरे दिल की धड़कन फिज़ाओं में है बहके-बहके कई दिल में जज़्बात है जागी-जागी कोई अनकही प्यास है आपका दिल हमारे… वो बादल उतरने लगे झील में परिन्दे दरख्तों पे गाने लगे जो तुम हमसफ़र हो तो ऐ हमसफ़र हमें सारे मंज़र सुहाने लगे मंज़िलों से गले रास्ते मिल गए सपने सच हो गए, पूरी हर आस है आपका दिल हमारे…
हमारा दिल आपके पास है हिंदी लिरिक्स – Hamara Dil Aapke Paas Hai Hindi Lyrics (Alka Yagnik, Udit Narayan, Title)
June 5, 2018