मूवी या एलबम का नाम : मधुमती (1958 ) संगीतकार का नाम – सलिल चौधरी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शैलेन्द्र गाने के गायक का नाम – मुबारक बेगम तुम्हारा दिल मेरे दिल के, बराबर हो नहीं सकता वो शीशा हो नहीं सकता, ये पत्थर हो नहीं सकता हम हाल-ए-दिल सुनायेंगे, सुनिये कि न सुनिये सौ बार मुस्कुरायेंगे, सुनिये कि न सुनिये हम हाल-ए-दिल सुनायेंगे… रहेगा इश्क़ तेरा, ख़ाक़ में मिला के मुझे हुए हैं इब्तदा मीरन के इंतहा के मुझे हम हाल-ए-दिल सुनायेंगे… अजब है आह मेरी, नाम दाग है मेरा तमाम शहर जला दोगे, क्या जला के मुझे हम हाल-ए-दिल सुनायेंगे…
हम हाल-ए-दिल सुनायेंगे हिंदी लिरिक्स – Hum Haal-e-Dil Sunayenge Hindi Lyrics (Mubarak Begum, Madhumati)
June 23, 2018