मूवी या एलबम का नाम : क्या कहना (2000) संगीतकार का नाम – राजेश रोशन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – मजरूह सुल्तानपुरी गाने के गायक का नाम – अल्का याग्निक, उदित नारायण देखिये अजी जानेमन बोलिये मेहरबाँ हमसे यूँ मत खेलिये क्यों भला जान-ए-जाँ टूट के रह जाएगी प्यार में मेरी जाँ देखिये अजी जानेमन बोलिये मेहरबाँ हमसे यूँ मत खेलिये क्यों भला जान-ए-जाँ टूट के रह जायेंगे हम भी तो मेरी जाँ मानती हूँ मैं, थी मेरी ख़ता जो तुम्हें ना समझी जो हुआ सनम सो हुआ सनम भूल जाओ ना जी अब तो सिवा तुम्हारे नहीं कुछ भी याद जानम आ एक दूसरे में खो जायें आज हमदम यूँ मिलें दो बदन फिर ना खोले जुबां देखिये अजी जानेमन… आज बाहों के इस भँवर में हम ऐसे डूब जाएँ अपने आप को ढूंढते रहे और ना ढूंढ पाएँ मेरी तरह से तुम भी सब कुछ लुटा दो जानम अब जो है पास मेरे सब है तुम्हारा हमदम अरे यूँ लगा आज धरती पे गिर पड़ा आसमाँ टूट के रह जाएगी…
देखिये अजी जानेमन हिंदी लिरिक्स – Dekhiye Aji Jaaneman Hindi Lyrics (Alka Yagnik, Udit Narayan, Kya Kehna)
June 12, 2018