बेक़रार मैं बेक़रार दिल हिंदी लिरिक्स – Bekarar Main Bekarar Dil Hindi Lyrics (Sonu Nigam, Hadh Kar Di Aapne)

मूवी या एलबम का नाम : हद कर दी आपने (2000) संगीतकार का नाम – आनंद राज आनंद हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – सोनू निगम बेक़रार मैं बेक़रार दिल बस किसी से जल्दी से प्यार हो जाये अब के साल मेरा ये हाल बस ख़त्म ये मेरा इंतज़ार हो जाये किस शहर में रहती है वो उसे ढूँढू यहाँ वहाँ सारा जहां कहाँ, कहाँ, कहाँ, कहाँ, कहाँ बेक़रार मैं बेक़रार… रस्ता मैं देखूँ कोई आये, मेरा दिल ले के जाये दौड़ी-दौड़ी आये और आ के मेरे गले लग जाये ना जाने कब होगा ये मिलन मैं कब बनूँगा किसी का सजन एक तीर बस एक तीर चल जाये हाय इस दिल के पार हो जाए बेक़रार मैं बेक़रार… कुड़ियों के पीछे हाय भाग-भाग के हाय तंग आ गया हूँ रातें जाग-जाग के कोई मिले तो मैं झूम लूँ बीच सड़क पे चूम लूँ मेरे दिल की डोली है खाली कोई लड़की आ के इसमें सवार हो जाये खेल हो शुरू प्यार का अजी आज बस अभी जीत हार हो जाये हे किस शहर में रहती…

You may also like...