मूवी या एलबम का नाम : हेट स्टोरी ४ (2018) संगीतकार का नाम – बमन-चंद हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – रश्मि विराग गाने के गायक का नाम – अरमान मलिक, सुकृति कक्कड़ ज़िन्दगानी के लम्हों को तेरे नाम कर दिया खुद को तेरी ही खातिर बदनाम कर दिया बदनामियाँ मिली तन्हाईयाँ बढ़ी बदनामियाँ मिली… हर पल ये दिल याद तुझे करता रहता है हर पल तेरे सपने ये देखा करता है माना तुमने रास्ते अपने बदल दिए ये बेचारा बीते कल में ही रहता है आखिरी साँस को भी तेरे नाम कर दिया खुद को तेरे ही खातिर नाकाम कर दिया बदनामियाँ मिली… मैं तेरी आँखों में देखता(ती) हूँ खुद को तुमको क्या दिखता है मेरी नज़रों में कहो देखते चाहते सुबह को शाम कर दिया खुद को तेरी ही खातिर कुर्बान कर दिया बदनामियाँ मिली…
बदनामियाँ हिंदी लिरिक्स – Badnaamiyan Hindi Lyrics (Armaan Malik, Sukriti Kakar, Hate Story 4)
June 15, 2018