बड़ी देर से मेघा हिंदी लिरिक्स – Badi Der Se Megha Hindi Lyrics (Asha Bhosle, Namkeen)

मूवी या एलबम का नाम : नमकीन (1982) संगीतकार का नाम – राहुल देव बर्मन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – गुलज़ार गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले बड़ी देर से मेघा बरसा हो रामा जली कितनी रतियाँ बड़ी देर से मेघा… इस पहलू झुलसी तो उस पहलू सोई सारी रात सुलगी मैं आया न कोई हाँ, बैठी रही रख के हथेली पे दो अँखियाँ जली कितनी रतियाँ बड़ी देर से मेघा… थोड़ा सा तेज कभी थोड़ा सा हल्का रोका ना जाये मुई अँखियों का टपका जागी रही ले के हथेली पे भीगी लड़ियाँ जली कितनी रतियाँ बड़ी देर से मेघा…

You may also like...