प्यार दिलों का मेला है हिंदी लिरिक्स – Pyar Dilon Ka Mela Hai Hindi Lyrics (Alka Yagnik, Sonu Nigam, Dulhan Hum Le Jayenge)

मूवी या एलबम का नाम : दुल्हन हम ले जायेंगे (2000) संगीतकार का नाम – हिमेश रेशमिया हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – सुधाकर शर्मा गाने के गायक का नाम – अल्का याग्निक, सोनू निगम प्यार दिलों का मेला है फिर कोई क्यों अकेला है प्यार दिलों का मेला है… जाने क्या हुआ है, क्यूँ है जिया बेक़रार धड़के दिल बार-बार मौसम बेईमान हुआ आज पहली बार धड़के दिल बार-बार जाना मैंने जाना क्या है दिल लगाना तुमसे मिलकर यार क्या है चैन गँवाना दिल का क्या होता है प्यार प्यार बड़ा अलबेला है कभी तन्हाँ ,कभी मेला है बड़ा शर्मीला है मेरा दिलदार धड़के दिल बार-बार मौसम बेईमान हुआ… तूने ओ हसीना हे दिल मेरा छीना तू है मेरा करार दिल का रंग ये कैसा होगा रब ही जाने यार प्यार बड़ा रंगीला है रंग दिलों का मेला है बड़ा रंगीला है मेरा दिलदार धड़के दिल बार-बार मौसम बेईमान हुआ…

You may also like...