मेरी नींद जाने लगी है हिंदी लिरिक्स – Meri Neend Jaane Lagi Hai Hindi Lyrics (Sonu Nigam, Alka Yagnik, Chal Mere Bhai)

मूवी या एलबम का नाम : चल मेरे भाई (2000) संगीतकार का नाम – आनंद-मिलिंद हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – सोनू निगम, अल्का याग्निक मेरी नींद जाने लगी है मेरा चैन खोने लगा है मुझे इश्क़ होने लगा है मुझे इश्क़ होने लगा है मेरी नींद जाने लगी है… दुनिया लगे है नयी-सी, सब कुछ लगे है सुहाना तेरी झुकी निग़ाहों का, मैं बन गया हूँ दीवाना बीते मेरे दिन तड़प के, मुश्किल से रैना गुज़ारी मैंने तो आज ये जाना, क्या चीज़ है बेकरारी मैं भी तो हूँ खोया-खोया अब होश आता नहीं है ना जाने कैसा नशा है मेरी नींद जाने… बेताब से हैं नज़ारे, मौसम बदलने लगे हैं मदहोशी में हम दोनों, गिरने संभलने लगे हैं बाहों में आ के दिलबर के, अरमां मचलने लगे हैं हम भी जवान चाहत के, रंगों में ढलने लगे हैं कैसा है ये जादू-जादू ये आग कैसी लगी है ये दर्द कैसा जगा है मेरी नींद जाने…

You may also like...