किसी के वादे पे हिंदी लिरिक्स – Kisi Ke Vaade Pe Hindi Lyrics (Asha Bhosle, The Burning Train)

मूवी या एलबम का नाम : द बर्निंग ट्रेन (1980) संगीतकार का नाम – राहुल देव बर्मन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – साहिर लुधियानवी गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले किसी के वादे पे क्यूँ ऐतबार हमने किया न आने वालों का क्यूँ इंतज़ार हमने किया किसी के वादे पे… न वो हमारे हुये और न हम रहे अपने मुहब्बतों का अजब कारोबार हमने किया किसी के वादे पे… वो खेल खेल रहे थे, वो खेल खेल चुके ख़ता हमारी थी क्यूँ उनसे प्यार हमने किया किसी के वादे पे… बिछड़ के उनसे न जब, दिल किसी तरह बदला शराबख़ाने का रुख़ इख़्तियार हमने किया न आने वालों का…

You may also like...