एक बुत से मोहब्बत हिंदी लिरिक्स – Ek But Se Mohabbat Hindi Lyrics (Yesudas, Maan Abhiman)

मूवी या एलबम का नाम : मान अभिमान (1980) संगीतकार का नाम – रविन्द्र जैन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – रविन्द्र जैन गाने के गायक का नाम – येसुदास एक बुत से मोहब्बत कर के मैंने यही जाना है समझाये से जो न समझे दिल ऐसा दीवाना है एक बुत से मोहब्बत… खूबसूरत है बला का और बला से कम नहीं उसका ग़म जी को लगे तो जग का कोई ग़म नहीं चले पाँव दिलों पे रख के उसका ही ज़माना है एक बुत से मोहब्बत… फूल चम्पे का हसीं बेहद मगर खुशबू नहीं है मेरे महबूब में सब कुछ वफ़ा की बू नहीं कुछ भी हो मुझे घर अपना उस गुल से सजाना है एक बुत से मोहब्बत…

You may also like...