मूवी या एलबम का नाम : दो बीघा ज़मीन (1953) संगीतकार का नाम – सलिल चौधरी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शैलेन्द्र गाने के गायक का नाम – लता मंगेशकर, मन्ना डे भाई रे गंगा और जमुना की तू गहरी है धार आगे या पीछे, सबको जाना है पार धरती कहे पुकार के, बीज बिछा ले प्यार के मौसम बीता जाए, मौसम बीता जाए मौसम बीता जाए… अपनी कहानी छोड़ जा, कुछ तो निशानी छोड़ जा कौन कहे इत ओर तू फिर आए न आए मौसम बीता जाए… तेरी राह में कलियों ने नैना बिछाए डाली-डाली कोयल काली तेरे गीत गाए, तेरे गीत गाए अपनी कहानी छोड़ जा… हो भाई रे… नीला अम्बर मुस्काए, हर साँस तराने गाए हाय तेरा दिल क्यूँ मुरझाए मन की बंसी पे तू भी कोई धुन बजा ले भाई तू भी मुस्कुरा ले अपनी कहानी छोड़ जा…
धरती कहे पुकार के हिंदी लिरिक्स – Dharti Kahe Pukar Ke Hindi Lyrics (Lata Mangeshkar, Manna Dey, Do Bigha Zamin)
May 10, 2018