बेखुदी का बड़ा सहारा हिंदी लिरिक्स – Bekhudi Ka Bada Sahara Hindi Lyrics (S.P.Balasubrahmanyam, Ek Hi Bhool)

मूवी या एलबम का नाम : एक ही भूल (1981) संगीतकार का नाम – लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – एस.पी.बालासुब्रमण्यम बेखुदी का बड़ा सहारा है वरना दुनिया में क्या हमारा है लोग मरते हैं मौत आने से हमको इस ज़िंदगी ने मारा है बेखुदी का बड़ा सहारा है… आदमी कुछ भी कर नहीं सकता वक़्त ऐसा गुज़र नहीं सकता वक़्त ऐसा मगर गुज़ारा है बेखुदी का बड़ा सहारा है… कितनी हल्की है, कितनी बोझिल है कोई औरत नहीं ये बोतल है बन्द इसमें जहान सारा है बेखुदी का बड़ा सहारा है… इस मुक़द्दर का ये सितम देखो डूबते जा रहे हैं हम देखो और वो सामने किनारा है बेखुदी का बड़ा सहारा है…

You may also like...