मूवी या एलबम का नाम : दर्द (1981) संगीतकार का नाम – खय्याम हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – नक्श ल्यालपुरी गाने के गायक का नाम – भूपिंदर सिंह, लता मंगेशकर अहल-ए-दिल यूँ भी निभा लेते हैं दर्द सीने में छुपा लेते हैं भूपिंदर सिंह ज़ख्म जैसे भी मिले ज़ख्मों से दिल के दामन को सजा लेते हैं दर्द सीने में छुपा… अपने क़दमों में मोहब्बत वाले आसमानों को झुका लेते हैं दर्द सीने में छुपा… लता मंगेशकर दिल की महफ़िल में उजालों के लिये याद की शम्मा जला लेते हैं दर्द सीने में छुपा… जलते मौसम में भी ये दीवाने कुछ हसीं फूल खिला लेते हैं दर्द सीने में छुपा… अपनी आँखों को बनाकर ये ज़ुबाँ कितने अफ़साने सुना लेते हैं दर्द सीने में छुपा… जिनको जीना है मोहब्बत के लिये अपनी हस्ती को मिटा लेते हैं दर्द सीने में छुपा…
अहल-ए-दिल यूँ हिंदी लिरिक्स – Ahl-e-Dil Yun Hindi Lyrics (Bhupinder Singh, Lata Mangeshkar, Dard)
May 20, 2018