मूवी या एलबम का नाम : मधुमती (1958) संगीतकार का नाम – सलील चौधरी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शैलेन्द्र गाने के गायक का नाम – लता मंगेशकर मैं तो कब से खड़ी इस पार ये अँखिया थक गयी पंथ निहार आजा रे, परदेसी मैं तो कब से… मैं दीये की ऐसी बाती जल ना सकी जो, बुझ भी ना पाती आ मिल मेरे जीवन साथी ओ आजा रे, परदेसी… तुम संग जनम जनम के फेरे भूल गये क्यों साजन मेरे तड़पत हूँ मैं साँझ सवेरे ओ आजा रे, परदेसी… मैं नदिया फिर भी मैं प्यासी भेद ये गहरा, बात ज़रा सी बिन तेरे हर साँस उदासी ओ आजा रे, परदेसी…
आजा रे परदेसी हिंदी लिरिक्स – Aaja Re Pardesi Hindi Lyrics (Lata Mangeshkar, Madhumati)
May 1, 2018