यू आर माय सोनिया हिंदी लिरिक्स – You Are My Sonia Hindi Lyrics (Alka, Sonu, Kabhi Khushi Kabhi Gham)

मूवी या एलबम का नाम : कभी खुशी कभी गम (2001) संगीतकार का नाम – संदेश शांडिल्य हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – अल्का यागनिक, सोनू निगम देखा तुमको जबसे, बस देखा तुमको यारा तुमसे कोई अच्छा है, ना तुमसे कोई प्यारा यूँ नज़रें ना फेरो तुम, मेरे हो मेरे तुम कह दो ना, कह दो ना यू आर माय सोनिया देखा तुमको जबसे, बस देखा तुमको यारा तुमसे कोई अच्छा है ना, तुमसे कोई प्यारा यूँ नज़रें ना फेरो तुम, मेरे हो मेरे तुम कह दिया, कह दिया यू आर माय सोनिया तेरी मुहब्बत में, ये दिल दीवाना है इसमें है मेरी क्या खता हाँ ये दिल चुराने का अच्छा बहाना है मुझको है पहले से पता मिलने में हमको कितने, बरसों लगे हैं यारा ऐसी खुशी के पल तो, फिर ना आएँ दोबारा ऐसी खुशी में यारा, ये नशा क्या कम होगा कह दो ना, कह दो ना… हे पागल बनाया है तेरी अदाओं ने मुझको तो है तेरा नशा मैंने भी पलकों में तुमको छुपाया है तू मेरे ख्वाबों में बसा बेताबी कहती मेरी, आजा बाहों मे भर लूँ जीना है तेरी हो के, मिल के ये वादा कर लूँ दोनो ने कसमें ली हैं, प्यार कभी ना कम होगा कह दो ना, कह दो ना…

You may also like...