ये तेरी आँखें झुकी हिंदी लिरिक्स – Ye Teri Aankhein Jhuki Hindi Lyrics (Abhijeet, Fareb)

मूवी या एलबम का नाम : फ़रेब (1996) संगीतकार का नाम – जतिन-ललित हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इन्दीवर गाने के गायक का नाम – अभिजीत ये तेरी आँखें झुकी-झुकी ये तेरा चेहरा खिला-खिला बड़ी किस्मत वाला है वो प्यार तेरा जिसे मिला ये तेरी आँखें… छलकती गालों से लाली बड़ी तू शर्म-ओ-हया वाली होंठ तेरे पूजा के फूल फूल की नाज़ुक तू डाली ये तेरी आँखें झुकी-झुकी… किसी के प्यारे-प्यारे बाल किसी की प्यारी-प्यारी चाल तू सर से पाँव तलक सुन्दर तू है कुदरत का कोई कमाल ये तेरी आँखें झुकी-झुकी…

You may also like...