मूवी या एलबम का नाम : जीत (1996) संगीतकार का नाम – नदीम-श्रवण हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – विनोद राठोड़, अल्का याग्निक यारा ओ यारा मिलना हमारा जाने क्या रंग लायेगा अब एक पल भी तुमसे बिछड़ के ये दिल ना रह पायेगा थोड़ा-सा तू पागल, थोड़ा-सा दीवाना मुझे दिल में रखना, नज़र में छुपाना तेरा मेरा रिश्ता किसी ने ना जाना यारा ओ यारा… ये अदा ये, नज़र, ये मुस्कुराना तेरा शोखियाँ प्यार की, दिल है दीवाना मेरा रंग है, रूप है, ख़्वाबों की बारात है और क्या चाहिए, जन्नत मेरे साथ है है माफ़ सारी तेरी खतायें तेरे लिए हैं मेरी वफायें यारा ओ यारा… मैं तेरा आसमां, तू है मेरी चांदनी क्या तुझे है पता, मेरे लिए तू बनी ज़िन्दगी बन गयी, तू जो मुझे मिल गयी धूप की आग में, नाज़ुक कली खिल गयी ना जाने दिल पे कैसा असर है जादू जगाया तू जादूगर है यारा ओ यारा…
यारा ओ यारा हिंदी लिरिक्स – Yaara O Yaara Hindi Lyrics (Vinod Rathod, Alka Yagnik, Jeet)
April 16, 2018