तू ही रब हिंदी लिरिक्स – Tu Hi Rab Hindi Lyrics (Tulsi Kumar, Rahat Fateh Ali Khan, Dangerous Ishq)

मूवी या एलबम का नाम : डेंजरस इश्क़ (2012) संगीतकार का नाम – हिमेश रेशमिया हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शब्बीर अहमद गाने के गायक का नाम – तुलसी कुमार, राहत फ़तेह अली ख़ान मेरी आँखों में, मेरी साँसों में, तेरा चेहरा मेरे दिल की हर इक दीवार पे तेरा चेहरा तू ही है तू ही मेरा जहां तू ही रब तू ही दुआ तू ही लब तू ही ज़ुबाँ तू ही राह तू ही मकां तू रहनुमा तू ही रब… तेरे बिना तो हाल है ऐसा जैसे आसमाँ बिना हो चाँद अधूरा रूह में शामिल तू हो जाए होगा बस तब ही साथ ये पूरा तेरे इश्क़ में मशहूर हो गए तेरे बाज़ुओं में हम चूर हो गए मेरे सुबहों में, मेरी शामों में, तेरा चेहरा मेरी धूप में, मेरी छाँव में, तेरा चेहरा तू ही है तू ही मेरा जहां तू ही रब… अपने दिल में झाँक के देखो आएगा नज़र तुम्हें प्यार हमारा आलम न पूछो मेरी तड़प का इक पल न होगा अब तुम बिन गुज़ारा तेरे इश्क़ में मशहूर हो गए तेरी बाज़ुओं में हम चूर हो गए मेरी बाँहों में, मेरी राहों में, तेरा चेहरा मेरी आहों में, मेरी पनाहों में, तेरा चेहरा तू ही है तू ही मेरा जहां तू ही रब…

You may also like...