ठहर जा हिंदी लिरिक्स – Theher Ja Hindi Lyrics (Armaan Malik, October)

मूवी या एलबम का नाम : ऑक्टोबर (2018) संगीतकार का नाम – अभिशेक अरोरा हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अभिरुचि चंद गाने के गायक का नाम – अरमान मालिक साल बदला, हाल बदला तेरे आने से ज़िन्दगी का ख्याल बदला तेरे आने से ज़रा-ज़रा सा, डूबा-डूबा रहता हूँ ज़रा-ज़रा सा, डूबा-डूबा तुझमें ठहर जा, तू किसी बहाने से ठहर जा, तू किसी बहाने से ख़्वाब कुछ हैं, दिल में मेरे मनमाने से काश ऐसा हो, आये तू मेरे बुलाने से ज़रा ज़रा सा… ठहर जा…

You may also like...