सानु इक पल चैन हिंदी लिरिक्स – Sanu Ek Pal Chain Hindi Lyrics (Rahat Fateh Ali Khan, Raid)

मूवी या एलबम का नाम : रेड (2018) संगीतकार का नाम – तनिष्क बागची Lyrics By मनोज मुंतशिर गाने के गायक का नाम – राहत फतेह अली खान सानु इक पल.. सानु इक पल चैन ना आवे सजणा तेरे बिना दिल जाने क्यूँ घबरावे सजणा तेरे बिना… ये दिन है प्यारे हिरिए जो साथ हमने जी लिए जाना नहीं मुँह मोड़ के अँखियों में पानी छोड़ के ये पानी आग लगावे सजणा तेरे बिना… तेरा ख्याल हर घड़ी है आदतें मुझे तेरी इक दिन जो तुझसे ना मिलूँ पागल के जैसा मैं फिरूँ कोई रुत ना मुझको भावे सजणा तेरे बिना सजणा रे, तेरे बिना…

You may also like...