मूवी या एलबम का नाम : साथ साथ (1982) संगीतकार का नाम – कुलदीप सिंह हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – जावेद अख्तर गाने के गायक का नाम – जगजीत सिंह प्यार मुझसे जो किया तुमने तो क्या पाओगी मेरे हालात कीआंधी में बिखर जाओगी प्यार मुझसे जो किया… रंज और दर्द की बस्ती का मैं बाशिंदा हूँ ये तो बस मैं हूँ के इस हाल में भी ज़िन्दा हूँ ख्वाब क्यों देखूँ वो कल जिसपे मैं शर्मिंदा हूँ मैं जो शर्मिंदा हुआ तुम भी तो शर्माओगी प्यार मुझसे जो किया… क्यों मेरे साथ कोई और परेशां रहे मेरी दुनिया है जो वीरान तो वीरान रहे ज़िन्दगी का ये सफ़र तुमपे तो आसान रहे हमसफ़र मुझको बनाओगी तो पछताओगी प्यार मुझसे जो किया… एक मैं क्या अभी आएँगे दीवाने कितने अभी गूंजेंगे मोहब्बत के तराने कितने ज़िन्दगी तुमको सुनाएगी फ़साने कितने क्यों समझती हो मुझे भूल नहीं पाओगी प्यार मुझसे जो किया…
प्यार मुझसे जो किया हिंदी लिरिक्स – Pyar Mujhse Jo Kiya Hindi Lyrics (Jagjit Singh, Saath Saath)
April 16, 2018