पहले प्यार का पहला ग़म हिंदी लिरिक्स – Pehle Pyar Ka Pehla Gham Hindi Lyrics (Kavita Krishnamurthy, Papa Kahte Hain)

मूवी या एलबम का नाम : पापा कहते हैं (1996) संगीतकार का नाम – राजेश रोशन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – जावेद अख्तर गाने के गायक का नाम – कविता कृष्णामूर्ति पहले प्यार का पहला ग़म पहली बार है आँखें नम पहला है तन्हाई का ये मौसम आ भी जाओ वर्ना रो देंगे हम पहले प्यार का पहला… हमने थे देखे साथ जो मिल के सपने रूठ गए सारे खिलौने काँच के निकले छन से टूट गए अब हम हैं तन्हाई है एक उदासी छाई है धड़कन भी है जैसे मद्धम-मद्धम आ भी जाओ… तुम जो नहीं तो दुनिया हमको अच्छी नहीं लगती तुम जो नहीं तो बात कोई हो सच्ची नहीं लगती हमने दिल को समझाया सौ बातों से बहलाया लेकिन दिल का दर्द नहीं होता कम आ भी जाओ…

You may also like...