ओ साथी हिंदी लिरिक्स – O Saathi Hindi Lyrics (Atif Aslam, Payal Dev, Baaghi 2)

मूवी या एलबम का नाम : बाघी 2 (2018) संगीतकार का नाम – आर्को प्रावो मुखर्जी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आर्को प्रावो मुखर्जी गाने के गायक का नाम – आतिफ असलम, पायल देव अल्लाह मुझे दर्द के क़ाबिल बना दिया तूफ़ां को ही कश्ती का साहिल बना दिया बेचैनियाँ समेट के सारे जहान की जब कुछ न बन सका तो मेरा दिल बना दिया ओ साथी, तेरे बिना राही को राह दिखे ना ओ साथी, तेरे बिना साहिल धुआँ धुआँ आँखें मूँदे तो जाने किसे ढूँढे के सोया जाए ना, के सोया जाए ना किसे ढूँढे ये ख़्वाहिशों की बूँदें के सोया जाए ना, के सोया जाए ना मानो निंदिया पिरोया जाए ना मानो निंदिया पिरोया जाए ना अल्लाह मुझे दर्द के…

You may also like...