लंबूजी लंबूजी हिंदी लिरिक्स – Lambuji Lambuji Hindi Lyrics (Shabbir Kumar, Shailendra Singh, Coolie)

मूवी या एलबम का नाम : कुली (1983) संगीतकार का नाम – लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आनंद बक्षी गाने के गायक का नाम – शब्बीर कुमार, शैलेन्द्र सिंह लंबूजी लंबूजी, बोलो टिंगूजी लंबूजी लंबूजी, हाँ बोलो टिंगूजी मेरे रस्ते में टांग ना अड़ाना इस कन्या को हाथ ना लगाना ए टिंगूजी टिंगूजी, बोलो लंबूजी टिंगूजी टिंगूजी, हाँ बोलो लंबूजी मेरे रस्ते में… हाँ देखा इसे मैंने तुमसे पहले ढूँढा इसे मैंने तुमसे पहले पर ले रही है ये नाम मेरा छोड़ो जी ये है इनाम मेरा, इनाम मेरा लंबूजी लंबूजी, बोलो टिंगूजी मेरे गुस्से को ना नींद से जगाना इस कन्या को… मेड्रास से मैं आया हूँ बॉम्बे रस्ते में हो गये तुम कितने लंबे लंबी उड़ान कद कितना छोटा इस खेल में क्या छोटा क्या मोटा, क्या छोटा क्या मोटा लंबूजी लंबूजी, बोलो टिंगूजी लंबे कद का ना रोब तू जमाना इस कन्या को… लाया नहीं इसको भगाकर ये फ़ैसला करेगा इसका फादर कर डाले ना ये किस्सा बराबर दोनों का याने हिस्सा बराबर लंबूजी लंबूजी, बोलो टिंगूजी लड़की है ये नहीं कोई खज़ाना इस कन्या को…

You may also like...