क्या गज़ब करते हो हिंदी लिरिक्स – Kya Gazab Karte Ho Hindi Lyrics (Asha Bhosle, Love Story)

मूवी या एलबम का नाम : लव स्टोरी (1981) संगीतकार का नाम – राहुल देव बर्मन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – आंनद बक्षी गाने के गायक का नाम – आशा भोंसले क्या ग़ज़ब करते हो जी प्यार से डरते हो जी ओ ना, डर के तुम और हसीन लगते हो जी क्या ग़ज़ब करते हो… कदमों पे सर रख के हम यहीं सो जाएँगे हँस के तुम देखो तो हम खुश हो जाएँगे झूठ ही कह दो तुम भी हम पे मरते हो जी क्या ग़ज़ब करते हो… कोई नहीं हम दोनों हैं मैं हूँ मेरी अंगड़ाई है चले आओ मेरी बाहों मे बड़ी प्यारी तन्हाई है रात मिलन की तुम क्यों आहें भरते हो जी क्या ग़ज़ब करते हो…

You may also like...