मूवी या एलबम का नाम : जोरू का ग़ुलाम (2000) संगीतकार का नाम – आदेश श्रीवास्तव हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – अल्का यागनिक, कुमार सानू खुला है मेरा पिंजरा खुला है मेरा पिंजरा आ मेरी मैना चुरा ना ऐसे अँखियाँ लड़ाने दे नैना तू है शिकारी मुझे है पता जुल्मी तू अपना इरादा बता खुला है मेरा पिंजरा… मैंने देखा तूने देखा मैंने देखा तूने देखा मैं मर गई अरे जादू कोई दिल पे मेरे जादू कोई दिल पे मेरे तू कर गई तुझको पलको में मैं बंद कर के रखूँ मैं तुझे अपनी बाहों में भर के रखूँ ना यूँ झूठे-मूठे बहाने बना मुझे यार है तेरी मर्ज़ी पता खुला है मेरा पिंजरा… तूने मेरे दिल को छीना तूने मेरे दिल को छीना तू मान ले अरे मैं हूँ तेरे दिल का राजा मैं हूँ तेरे दिल का राजा तू जान ले तेरे पहलू में जीने में आए मज़ा तेरी आँखों से पीने में आए मज़ा इसे पीने वाला बहकता रहे मोहब्बत में है मेरी ऐसा नशा खुला है मेरा पिंजरा…
खुला है मेरा पिंजरा हिंदी लिरिक्स – Khula Hai Mera Pinjra Hindi Lyrics (Alka Yagnik, Kumar Sanu, Joru Ka Ghulam)
April 15, 2018