मूवी या एलबम का नाम : खिलाड़ी 420 (2000) संगीतकार का नाम – संजीव-दर्शन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – कुमार सानू, कविता कृष्णमूर्ति जब किसी को किसी से मोहब्बत होती है ये ना पूछो सनम कैसी हालत होती है ना सुबह का पता, ना खबर शाम की क्या किसी से कहें जानेजां कैसा ये प्यार है, ये कैसा प्यार है जब किसी को किसी से… जिसने किया है उसको पता कैसा नशा है इस दर्द का ना रोक राहें जाने वफ़ा करने दे मुझको तू ये खता अब तो मिटा फ़ासला हर घड़ी बेखुदी, हर घड़ी बेबसी क्यों सताने लगी दूरियाँ कैसा ये प्यार है… चहरा तेरा ये मेरे सनम मेरी नज़र में छाने लगा कैसे सँभालूँ इसको बता सीने से ये दिल जाने लगा चलता नहीं बस मेरा ना तुझे चैन है ना मुझे होश है धड़कनें बन गई है ज़ुबां कैसा ये प्यार है…
कैसा ये प्यार है हिंदी लिरिक्स – Kaisa Ye Pyar Hai Hindi Lyrics (Kumar Sanu, Kavita Krishnamurthy, Khiladi 420)
April 17, 2018