मूवी या एलबम का नाम : इस रात की सुबह नहीं (1996) संगीतकार का नाम – एम.एम.क्रीम (कीरवानी) हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – निदा फ़ाज़ली गाने के गायक का नाम – एम.एम.क्रीम (कीरवानी) जीवन क्या है कोई ना जाने जीवन क्या है कोई ना जाने जो जाने पछताये जीवन क्या है… माटी ही फूलों में छुप कर महके और मुस्काये माटी ही तलवार का लोहा बनकर खून बहाये एक माटी मुझमें-तुझमें रूप बदलती जाये जो जाने पछताये जीवन क्या है… माटी का पुतला ही माटी के पुतले को तोड़े माटी ही माटी से अपने रिश्ते नाते जोड़े जो होता है, क्यों होता है, कोई भेद ना पाये जो जाने पछताये जीवन क्या है…
जीवन क्या है हिंदी लिरिक्स – Jeevan Kya Hai Hindi Lyrics (M.M.Kreem, Is Raat Ki Subah Nahin)
April 15, 2018